Top
Begin typing your search above and press return to search.

देवरतिल्दा में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती

विकासखंड आरंग जिला रायपुर में प्रात: स्मरणीय संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के 262 वी जयंती गुरु पर्व के रूप में बड़े ही हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया

देवरतिल्दा में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती
X

खरोरा। ग्राम देवरतिल्दा ,विकासखंड आरंग जिला रायपुर में प्रात: स्मरणीय संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के 262 वी जयंती गुरु पर्व के रूप में बड़े ही हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य के प्रतीक पवित्र स्थल जैतखाम में श्री मोहन बंजारे जी प्रदेश अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के मुख्य आतिथ्य में मंगल आरती के साथ पालो झंडा चढ़ाया गया। पीला दास गेण्डरे ने सफेद ध्वज धारण कर व सभी अतिथियों द्वारा जैतखाम की परिक्रमा कर ग्राम के सभी व्यक्तियों , महिलाओं द्वारा आरती की थाली लिए हुए जैतखाम में मंगल आरती कर पूजा-अर्चना की गई ।

मिनीमाता पंथी पार्टी बरडीह द्वारा बाबा जी के संदेशों को गीतों व नृत्यो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत शाल ,श्रीफल व बैच लगा कर पुष्पहार से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री मोहन बंजारे ने कहाँ सभी मनुष्यों को जाति ,धर्म से ऊपर उठकर गुरु पर्व को मनाने तथा एकता आपसी भाईचारा स्थापित करने व बाबा जी के बताएं सतमार्ग, सत्य ,अहिंसा ,प्रेम, करुणा ,दया त्याग, धैर्य को अपनाकर अंधविश्वास रूढ़िवाद छुआछूत को त्यागकर सत्य के मार्ग पर चलकर शिक्षा को महत्व देना चाहिए उन्होंने सभी को समानता की दृष्टिकोण रखने व जीव हत्या ,मांसाहार न करने ,मूर्ति पूजा का त्याग तथा नारी शिक्षा को बढावा व आचरण में शुद्धता लाने युवाओं को आह्वान किया तथा सभी को समाज की मुख्यधारा पर चलने पर जोर दिया।

वही मुकेश भारद्वाज जनपद सदस्य तिल्दा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहाँ कि आज की युवा सही मार्ग के अभाव में दिशाहीन होते जा रहे हैं सही शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर बनना चाहिए तथा ईर्ष्या, द्वेष को त्याग कर हमें अपने माता-पिता व वरिष्ठ जनों गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए ।विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु धीवर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम देवरतिल्दा ने गुरु पर्व को सभी जातियों द्वारा मिलजुल कर मनाने का स्वागत करते हुए कहाँ कि गुरु को किसी एक जाति धर्म में बांधकर नहीं रखना चाहिए व सभी को गुरु ज्ञान का लाभ लेना चाहिए ।वहीं सुशील जांगड़े कार्यकारी जिलाध्यक्ष रायपुर ने पंथी के माध्यम से बाबा जी के संदेश को लोगों तक पहुंचाया । कार्यक्रम में श्री रोहित वर्मा पत्रकार खरोरा को सामाजिक गतिविधियों व कार्यों को प्रचार प्रसार करने हेतु शाल, श्रीफल व पुष्पहार से सम्मानित किया गया।

रात्रि में छोटकू बड़कू मधईपुर का सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाबा जी के जीवनी उनकी संदेशों को झांकी द्वारा प्रदर्शन तथा पारिवारिक जीवन से जुड़ी शिक्षाप्रद नाटक व गीतों के माध्यम से समाज को संदेश दिया।
ाी भोजराम मनहरे ब्लॉक अध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ आरँग ने गुरु के चरण में आकर आत्मिक शांति महसूस करने,गुरु ज्ञान की महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामचंद्र बर्मन उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पलारी, श्री कृष्ण कुमार जांगड़े कोषाध्यक्ष पलारी , प्यारेलाल ध्रुव संरक्षक सर्व आदिवासी समाज पलारी, भक्त निराला अशोक चतुर्वेदी श्री ओम प्रकाश कोसरिया अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ खरोरा , खूबी डहरिया, हीरा वर्मा ग्राम सभा अध्यक्ष देवरतिल्दा , जोगी साहू दुर्गा कनौजे, ललित साहू रामकुमार साहू , कुमार साहू , पुनीत गेण्डरे , प्रेम दास गर्ग इतवारी मनहरे , अशोक तुरकानें , गणेश लहरी , खोरबाहरा चेलक , हीराराम गेण्डरे, आदि अतिथियों के अलावा समाजगण नारायण गेण्डरे, दसरू मनहरे ,धरम मरकाण्डे ,नारायण बंजारे, संतोष मनहरे, नंदकुमार गेंण्डरे, श्यामलाल कोसले, मन्नू गेण्डरे, दीपक मनहरे , कन्हैया मनहरे, द्वारिका जांगड़े, आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व आभार भोजराम मनहरे द्वारा किया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it