पूर्णिमा पर गुरु दर्शन
भादो पूर्णिमा के अवसर पर कबीर पंथ के पंथश्री प्रकाशमुनि नाम साहेब दामाखेड़ा ने रायपुर के कटोरातालाब स्थित निवास में गुरु दर्शन एवं चरण बंदगी दिया

रायपुर- भादो पूर्णिमा के अवसर पर कबीर पंथ के पंथश्री प्रकाशमुनि नाम साहेब दामाखेड़ा ने रायपुर के कटोरातालाब स्थित निवास में गुरु दर्शन एवं चरण बंदगी दिया। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र के हजारों लोगों ने गुरु दर्शन का लाभ चरण बंदगी कर लिया। सुबह से ही यहां लम्बी लाइन लगनी शुरू हो गई थी जो रात्रि 11 बजे तक चला। लोग गुरु दर्शन के लिए श्रद्धाभाव से शांति पूर्वक नारियल फूल लेकर लाइन में लगे रहे। इधर मंच पर भागवत साहेब, राजू साहेब की भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया जिसे लोगों ने बैठकर आनंद ले रहे थे। चरण बंदगी के बाद प्रसाद एवं महाप्रसाद भोजन भंडारा किया गया। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष भादो पूर्णिमा उत्सव रायपुर में मनाया जाता है। जबकि अन्य पूर्णिमा में दामाखेड़ा व अन्य शहरों में कार्यक्रम आयोजित रहता है।
इस कार्यक्रम में कबीर प्रगट उत्सव समिति, आमिन माता महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल के सदस्य उपस्थित थे तथा सभी पदाधिकारियों ने भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं पर सेवा दिया।


