गुरु की अरदास के साथ शुरु हुआ गुरु अंगददेव साहिब मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर
शुभारंभ के साथ ही आज 70 मरीजों ने अपनी जांच कराई

रायपुर। महावीर नगर गुरुव्दारा में छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा संचालित श्री गुरु अंगददेव साहिब मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर का शुभारंभ पं. जवाहरलाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डॉ. आभा सिंह और रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने किया। नियमित रुप से नि:शुल्क संचालित होने वाले मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर का शुभारंभ गुरु की अरदास के बाद किया गया। कार्यक्रम के बाद आए विधायक सत्यनारायण शर्मा और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने भी मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर का अवलोकन कर अपनी शुभकामनाएं दी। शुभारंभ के साथ ही आज 70 मरीजों ने अपनी जांच कराई।
छत्तीसगढ़ सिक्ख सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन के संयोजक सरदार जी.एस. भामरा ने इस अवसर पर संस्था के गठन के बाद की गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि श्री गुरु अंगददेव मेडिकल कंसलटेंसी सेन्टर में नियमित रुप से विशेषज्ञ डाक्टरों व्दारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा।
इसमें ह्रदय रोग व डॉयबेटालॉजिस्ट डॉ कल्याण सेन गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण मलहोत्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह छाबड़ा व डॉ. जी.एस.बच्चू, कैंसर एवं रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोयल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनल गोयल, डॉ. आशीष आहूजा व डॉ. रुचि आहूजा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन मलिक, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद सक्सेना, जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. गंभीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरचि अग्रवाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र टूटेजा तथा एएसजी आई हॉस्पिटल के डाक्टर्स निर्धारित दिनों में अपनी सेवाएं देगें। सरदार हरबक्क्ष सिंह ने आए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन तेजपाल सिंह हंसपाल ने किया।


