गुरप्रीत को इंसाफ के लिए निकाला कैंडल मार्च
धूम्रपान से रोकने के कारण मारे गये गुरप्रीत सिंह को इन्साफ दिलाने के लिए आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया

नई दिल्ली। धूम्रपान से रोकने के कारण मारे गये गुरप्रीत सिंह को इन्साफ दिलाने के लिए आज दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। गुरुद्वारा माता सुन्दरी से हजारों संगतों की मौजूदगी में शुरू हुआ मार्च दिल्ली पुलिस मुख्यालय आईटीओ की तरफ रवाना हुआ। प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टीया बाजू पर बांधी हुई थी। वहीं इससे पहले दिन में आज मृतक युवक के परिजनों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
कैंडल मार्च में हाथ में दिल्ली पुलिस के विरोध में तख्तियां पकड़े प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस की इस मसले में भूमिका को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे थे।
कमेटी अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में चल रही संगत गुरप्रीत को इन्साफ दिलवाने के लिए एकमत नजर आ रही थी। दिल्ली पुलिस के विरोध के कारणों का खुलासा करते हुए जीके ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने सिगरेट का धुआं गुरप्रीत के मुंह पर फेकने वाले आरोपी रोहित मोहिन्ता को बचाने की पूरी कोशिश की थी। पर दिल्ली कमेटी के सख्त रूप के कारण दिल्ली पुलिस को नई एफ आईआर दर्ज करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
जीके ने कहा कि हमारी मुख्य मांग आरोपी को बचाने की कोशिश करने वाले पुलिस अधिकारियों की बर्खास्तगी है।
उन्होंनेबात-बात पर ट्वीट करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस मसले पर चुप्पी को हैरानी भरा बताया। इस अवसर पर गुरप्रीत के पिता तथा बहन भी मार्च में शामिल हुए।


