Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुर्जरी कार्निवल का हुआ आगाज, गुर्जर इतिहास विस्तुत विवरण किया प्रस्तुत

केन्द्रीय केबिनेट मंत्री पुरुशोत्तम रुपाला व ऊर्जा राज्य मंत्री डाॅ0 सोमेन्द्र तोमर तथा डाॅ0 महेश शर्मा ने किया उद्घाटनं

गुर्जरी कार्निवल का हुआ आगाज, गुर्जर इतिहास विस्तुत विवरण किया प्रस्तुत
X

ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय गुर्जर शोध संस्थान में दो दिवसीय गुर्जरी कार्निवल का शुभारम्भ केन्द्रीय केबिनेट मंत्री पुरुशोत्तम रुपाला व स्थानीय सांसद डाॅ0 महेश शर्मा तथा उत्तरप्रदेश सरकार के ऊर्जाराज्य मंत्री डाॅ0 सोमेन्द्र तोमर ने किया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संस्थान सभागार में संस्थान के संरक्षक डाॅ0 यषवीर सिंह की अध्यक्षता में इतिहासकारों ने गुर्जर इतिहास का विस्तृत विवरण किया। उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री पुरुशोत्तम रुपाला ने कहाकि मैं गुजरात की धरती से आप लोगों के बीच आकर अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूँ क्योंकि मैं भी आपके बीच से ही हूँ।

Gurjari.jpg

इस अवसरपर रुपाला ने कहाकि गुर्जर कोई जाति मात्र नहीं है अपितु यह एक संस्कृति है जिसकी वीरता के किस्से इतिहास की किताबों मे दर्ज है। इतना ही नहीं यह समाज सबको साथ लेकर चलता है तथा सही मायने में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सब का साथ सबकाविकास सबका विष्वास सबका प्रयास’ के मूलमंत्र को चरित्रार्थ करता है।

उन्होंने कहाकि मैं जिस विभाग का मंत्री हूँ, पषुपालन एवं डेयरी उसका सबसे बड़ा स्टेकहोल्डर भी यही समाज है। उर्जार राज्य मंत्री डाॅ0 सोमेन्द्र तोमर ने कहाकि हमारा समाज एक स्वाभिमानी समाज है व हमेषा देश की रक्षा के लिए समर्पित रहता है। इतिहास के पन्नौं में मातापन्नाधाय व गुर्जरी माता के त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सोमेन्द्र तोमर ने युवाओं से आह्वान किया कि हम सबको अपनी संस्कृति को संजोने का कार्य करना चाहिए।

Gurjari Corniwal Dance.jpg

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद डाॅ0 महेश शर्मा ने कहाकि गुर्जर समाज सभी समाजों को साथ लेकर चलता है। उन्होंने अपने संस्मरणों से कहाकि वह 40 वर्श पहले इस क्षेत्र में आये थे। गुर्जरसमाज ने उन्हें अपने बेटे की तरह अपनाया, साथ दिया।आज जो मैं हूँ उन्हीं की वजह से हूँ।

उन्होंने कहाकि मुझसे समय-समय पर जो किया जाता रहा है, उसमें पं0 दीनदयाल संस्कृति षोध संस्थान में एक हाॅल में गुर्जर गैलरी बनवाकर उसमें प्रतापी सम्राट मिहिरभोज की मूर्ति की स्थापना कराई गयी। एम0एल0सी0 श्रीचंद शर्मा ने कहाकि सभी समाजों का सम्मान करना गुर्जर समाज की विषेशता रही है। इसका उदाहरण देते हुए शर्मा ने कहाकि ब्राह्मण समाज के छोटे बच्चे को भी यह समाज सिरहाने पर बैठाता है।

Gurjari Corniwal Dnce 1.jpg

इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष अमित चैधरी,संस्थान के अध्यक्ष योगेन्द्र चैधरी, संरक्षक हरीश चन्द्र भाटी, डाॅ0 यशवीर सिंह, बिजेन्द्र सिंह मुंशी, मृगांका सिंह, अन्तरामतंवर, दिनेशगुर्जर, शोभारामभाटी, सत्येन्द्र नागर, विजय भाटी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष मनोजगुप्ता, देवा भाटी, हरेन्द भाटी, भीम सिंह भाटी, अशोक भाटी, महेश अवाना, सुदेश अवाना, रविप्रधान, सिंगराजभाटी, ष्ष्यामबीर भाटी, मनजीत सिंह, ईलम सिंह नागर, बिजेन्द्र सिंह आर्य, मौजीरामनागर, बलबीर सिंह आर्य, देवेन्द्र सिंह भाटी, बब्बलभाटी, विकासकुमार, ऋशिराज लोहिया, इत्यादि प्रमुख लोग उपस्थित रहे। लोकगायक ब्रह्मपाल नागर टीम, मथुरा की राधा-रानी टीम ने अपनी ब्रज की होली प्रस्तुतकी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it