गुड़गांव की तरह खुले मैदानों में नमाज पढ़ने का विरोध पूरे देश में करेंगे
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट (हिन्दू संगठनों का समूह) द्वारा गुड़गांव में सड़कों और पार्कों में मुस्लमानों द्वारा नमाज पढ़ने से रोकने का स्वागत किया है

नई दिल्ली। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट (हिन्दू संगठनों का समूह) द्वारा गुड़गांव में सड़कों और पार्कों में मुस्लमानों द्वारा नमाज पढ़ने से रोकने का स्वागत किया है। फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि हिन्दू संगठनों को मुस्लमानों के नमाज पढ़ने पर कोई एतराज नहीं हैै लेकिन सड़कों पर नमाज अता करने को किसी भी परिस्थितियों में तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता।
सड़कों पर नमाज पढ़ने से लगने वाले जाम से जनसाधारण को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है अनेक कर आपात स्थिति में एम्बूलेंस या पुलिस नमाज से लगने वाले जाम के कारण अपने गंतव्य पर पहुचने मेें असफल रहते हैं। हिन्दू संगठन पूरे देश में सड़कों और खुले मैदानों अथवा पार्कों में नमाज पढ़ने की छूट नहीं दे सकते।
मुस्लमान पहले खुले मैदानों अथवा पार्को में नमाज पढ़ते है फिर बहाने से वहीं अवैध मस्जिदों का निर्माण कर लेते हैं। देश की राजधानी दिल्ली में ऐसे असंख्य उदाहरण देखने को मिल जाएंगे जहां पहले शुरू में खुले में नमाज पढ़ी जाती थी, बाद में वहीं पर अवैध मस्जिदों का निर्माण कर दिया गया।
यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट अपने सहयोगी संगठनों के साथ पहले से ही इसका विरोध करता रहा है। गोयल ने कहा कि राजधानी में कहीं भी किसी को मां भगवती का जागरण करना होता है तो स्थानीय पुलिस से इसकी पहले अग्रिम स्वीकृति लेनी पड़ती है इसके विपरीत मुस्लमानों का सड़कों पर नमाज पढ़ने देने के लिए पुलिस व्यवस्था की जाती है इस दौरान पुलिस स्वयं वहां पहुंच कर मूक दर्शक बनी रहती है।
उन्होंने सरकार से अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि खुले मैदानों अथवा पार्कों में नमाज पढ़ने पर अविलम्ब औपचारिक प्रतिबंध लगाया जाए अन्यथा हिन्दू संगठन गुडगांव की तरहं का विरोध देश भर में करने को विवश होगें।


