गुरदासपुर उपचुनाव : विजय सांपला ने कांग्रेस प्रत्याशी से पूछा सवाल
भाजपा पंजाब इकाई के अध्यक्ष ने गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी से पुछा कि जब प्रदेश मे सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विस चुनाव से पूर्व किए वादे पूरे नही किए तो जनता उन पर क्यो करे विश्वास

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष विजय सांपला ने आज गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ से जानना चाहा कि जब प्रदेश में सत्तारूढ़ उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पूर्व किये वादे पूरे नहीं किये हैं तो जनता उन पर क्यों करे विश्वास।
श्री सांपला ने यहां जारी बयान में कहा कि श्री जाखड़ को बताना चाहिये कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया है, युवाओं को स्मार्ट फोन दे दिये हैं, युवाओं को नौकरी दे दी है, बेघर दलितों को घर दिये हैं, बुजुर्गों एवं विधवाओं की पेंशन 1500 रुपये कर दी है, गरीब माता बहनों को अकाली-भाजपा के समय मिलते आटा-दाल स्कीम के साथ घी, चीनी व चायपती देना शुरू कर दिया है, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण मिल गया है, नशा बिकना खत्म हो गया है, रेत माफिया खत्म कर रेता-बजरी सस्ती हो गई है, शराब माफिया तथा केबल माफिया खत्म हो गया है।
श्री सांपला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने इनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया और कहा फिर गुरदासपुर की जनता क्यों कांग्रेस पार्टी पर विश्वास करे।
उन्होंने स्थानीय/बाहरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि श्री जाखड़ का घर राजस्थान की सीमा पर पंचकोसी गांव में है और भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया का घर गुरदासपुर के चौहान गांव में है।
उन्होंने दावा किया कि जहां भाजपा में सभी एकजुट हैं वहीं कांग्रेस में फूट है और कहा कि भाजपा टिकट की दावेदार मानी जा रहीं कविता खन्ना तो श्री सलारिया के नामांकन के समय भी मौजूद रहीं और रैली को भी संबोधित किया लेकिन कांग्रेस में टिकट के दावेदार माने जा रहे पंजाब के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और प्रताप सिंह बाजवा अभी तक किसी मंच पर श्री जाखड़ के साथ नहीं दिखे।


