उमाशंकर गुप्ता ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन बांटे
प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज यहां प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक एक सौ से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए

भोपाल। प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने आज यहां प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत एक एक सौ से अधिक जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किए।
श्री गुप्ता यहां भीमनगर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 150 जरूरतमंद महिलाओं को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन वितरित किये।
उन्होंने बताया कि देश में वर्ष 2020 तक 8 करोड़ गरीब परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये जायेंगे। अभी तक 3 करोड़ 26 लाख महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 तक सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध करवाने का भी लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के सभी हितग्राहियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थी और अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की सभी महिलाओं सहित अन्य पात्र परिवारों को नि:शुल्क घरेलू गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं।


