गाजियाबाद में बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर नौ लाख लूटे
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के साहिबाबाद थाना इलाके में आज सुबह मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर उससे नौ लाख रुपए लूट लिए

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के साहिबाबाद थाना इलाके में आज सुबह मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मारकर उससे नौ लाख रुपए लूट लिए।
घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल व्यापारी पवन शर्मा को पास के नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती करवाया।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना की जानकारी देते बताया कि पवन सुबह करीब पांच बजे अपनी कार में सवार होकर साहिबाबाद मंडी जा रहे थे उसी दौरान बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। कार के रुकते ही बदमाशों ने व्यापारी को घेर लिया और उसके पास मौजूद रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास किया। पवन के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और बैग छीन कर फरार हो गए।
आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल व्यापारी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
पुलिस ने बताया कि पवन मंडी कारोबारी है जो भुगतान के लिए पैसे लेकर जा रहा था। बदमाशों ने उसे मोहन नगर पुल के पास घेर लिया।
पुलिस का कहना है कि व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों में कोई व्यक्ति व्यापारी का परिचित हो सकता है जिसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि पवन कब और कहां जाता है। संभवतह इस मामले में पहले रैकी भी की गई हो।


