आईईडी विस्फोट में गनमैन घायल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाई एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से पुलिस अधीक्षक का एक गनमैन घायल हो गया
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाई एक बारूदी सुरंग में विस्फोट से पुलिस अधीक्षक का एक गनमैन घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात में कटेकल्याण और मेटापाल गाटम के बीच नक्सलियों ने माओवादी शहीद सप्ताह से संबंधित एक बैनर लगाया था।
उस मार्ग पर गश्त कर रहे पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप एवं उनके सुरक्षाबलों द्वारा इस बैनर को हटाने की कार्यवाही की जा रही थी।
इसी दौरान बैनर के नीचे लगाई बारूदी सुरंग फटने से आर. मट्टी लक्षमैया नाम के इस गनमैन का हाथ जख्मी हो गया।
दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। नक्सली इन दिनों शहीदी सप्ताह मना रहे हैं।
इसके चलते भी बस्तर संभाग में अलर्ट जारी किया गया है।


