गुलमर्ग : हिमस्खलन के कारण स्वीडन के एक स्कीयर की मौत
जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग के एक स्की रिसॉर्ट में हिमस्खलन के कारण स्वीडन के एक स्कीयर की मौत हो गई जबकि उसके साथी को बचा लिया गया

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के गुलमर्ग के एक स्की रिसॉर्ट में हिमस्खलन के कारण स्वीडन के एक स्कीयर की मौत हो गई जबकि उसके साथी को बचा लिया गया। पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग के आफरवाट चोटियों में स्वीडन के दो स्कीयर हिमस्खलन में फंस गए थे।
पुलिस ने कहा, "डैनियल नामक स्वीडन के एक स्कीयर की मौत हो गई जबकि पुलिस की टीम ने बेंजामिन नामक स्वीडन के दूसरे स्कीयर को बचा लिया। वह भी हिमस्खलन के दौरान फंस गया था।"
Jammu & Kashmir: Missing skier found by Ski Rescue team of J&K Police, he is a Swedish national.
— ANI (@ANI) January 18, 2018
अधिकारियों ने कहा, "क्षेत्र में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई थी। यह पता नहीं चल पाया कि हिमस्खलन की चेतावनी लागू हाने के बाद भी स्वीडन के स्कीयर को स्कीइंग की इजाजत कैसे दी गई।"
Jammu & Kashmir: One Swedish national dead and one skier missing in an avalanche that triggered near second phase of Gulmarg Gandola on Apharwat Peak. Rescue team of J&K police at the spot.
— ANI (@ANI) January 18, 2018


