गुजरात:रिश्वत लेने के आरोप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार
गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दीवाली के उपहार के तौर पर औद्योगिक इकाइयों से डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेने वाले राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दीवाली के उपहार के तौर पर औद्योगिक इकाइयों से डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेने वाले राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसने उत्तर गुजरात के पाटन में दीवाली के उपहार के तौर पर एक स्थानीय व्यापारी से 15000 रूपये का बोनस मांगने वाली खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की एक महिला अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ब्यूरो के सहायक निदेशक डी पी चूडास्मा ने आज बताया कि सूरत में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी राजेश वी पटेल को कल शाम गुप्त सूचना के आधार पर वडोदरा जिले के जांबुवा चौकड़ी बायपास रोड के पास से पकड़ा गया। वह पनोली की औद्योगिक इकाइयों से दीवाली के उपहार के तौर पर करीब डेढ़ लाख रूपये की नकदी भरे लिफाफे लेकर अपनी गाड़ी से अपने घर अहमदाबाद लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में वापी में पैसे की लेनदेन का धंधा करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए उससे एक लाख 55 हजार रूपये की रिश्वत ले रहे आयकर विभाग के अधिकारी रविन्द्र एस बोकाडे मौके से अपनी गाड़ी समेत फरार हो गये। उनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।


