गुजरात: गिर के जंगल में सात दिन खुला रहेगा पतणेश्वर मंदिर
गुजरात में गिर के जंगल के बीच स्थित साल में दो बार ही खुलने वाला पातणेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि पर्व पर आज से सात दिनों के लिए खुला रहेगा

जूनागढ़। गुजरात में गिर के जंगल के बीच स्थित साल में दो बार ही खुलने वाला पातणेश्वर महादेव मंदिर महाशिवरात्रि पर्व पर आज से सात दिनों के लिए खुला रहेगा।
पातणेश्वर महादेव मंदिर के महंत धर्मदासजी ने यूनीवार्ता को बताया कि शिव भक्तों के हर-हर महादेव के नाद के साथ शुक्रवार को यह मंदिर महाशिवरात्रि पर्व पर पूजा और दर्शनों के लिए खोला गया।
श्रद्धालु सात दिनों तक मंदिर में पूजा-दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करेंगे। गिर-सोमनाथ जिले के उना से 25 कि.मी. और बाबरिया से सात कि.मी. पर जंगल के बीच स्थित होने के कारण यह मंदिर साल में दो बार, सावन माह में और महाशिवरात्रि पर्व पर सात दिनों के लिए ही खुलता है।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रतिबंधित वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में होने से इस शिव मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए शिव भक्तों को वन विभाग से इजाजत लेनी पडती है। वन विभाग के कर्मी सात दिनों तक श्रद्धालुओं को सूर्योदय से सूर्यास्त की परमिट निशुल्क देते हैं।


