Top
Begin typing your search above and press return to search.

'सामान्य टिकट पर यात्रा की थी', पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सीआर पाटिल ने याद किया पुराना किस्सा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं

सामान्य टिकट पर यात्रा की थी, पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सीआर पाटिल ने याद किया पुराना किस्सा
X

सीआर पाटिल ने साझा किया मोदी की सादगी का किस्सा: सामान्य टिकट लेकर की थी यात्रा

  • मोदी के 75वें जन्मदिन पर यादों की झलक, पाटिल बोले—कर्तव्य सर्वोपरि था
  • रिवाबा जडेजा ने बताया: पीएम मोदी के पत्र ने बढ़ाया उत्साह, जुड़ाव बना प्रेरणा
  • सादगी और समर्पण की मिसाल: मोदी की सामान्य श्रेणी में यात्रा की कहानी वायरल

गांधीनगर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपना 75वां जन्मदिन मनाएंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस उपलक्ष्य में देश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर हर वर्ग के लोग उनसे जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने प्रधानमंत्री से जुड़ी अपनी एक याद उनके जन्मदिन पर विशेष रूप से साझा की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाटिल ने लिखा, "जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सेवा दे रहे थे, तब वे सूरत में पार्टी के एक कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद उन्हें अगले दिन अहमदाबाद में होने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं आकस्मिक बैठक की सूचना मिली। यह बैठक पूर्व निर्धारित नहीं थी, इसलिए उन्हें तत्काल रवाना होना पड़ा। उस समय उनके पास ट्रेन का आरक्षण उपलब्ध नहीं था। हमने कच्छ एक्सप्रेस में आरक्षित सीट का प्रयास किया, लेकिन कोई सीट खाली नहीं थी। बिना किसी संकोच के उन्होंने स्वयं ही सुझाव दिया कि उनके लिए सामान्य टिकट लिया जाए। उसी रात उन्होंने सामान्य श्रेणी के डिब्बे में बैठकर पूरे मार्ग की यात्रा की और समय पर अहमदाबाद पहुंचे।"

पाटिल ने लिखा, "यह प्रसंग उनके सादगी पूर्ण व्यक्तित्व, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्र के हित को सर्वोपरि रखने वाली कार्यशैली का जीवंत उदाहरण है। आज भी उनमें वही सहजता, समर्पण और अनुशासन देखने को मिलता है।"

गुजरात विधानसभा की सदस्य और भाजपा नेता रिवाबा जडेजा ने कहा, "प्रधानमंत्री साधारण कार्यों को भी असाधारण बना देते हैं। मुझे उनकी ये खासियत सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। उनके छोटे-छोटे कार्य भी सीख, प्रेरणा और एक व्यक्तिगत जुड़ाव लेकर आते हैं।"

रिवाबा ने कहा, "मैंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर 101 लड़कियों का पोस्ट ऑफिस के माध्यम से कन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 11,000 रुपए जमा करवाए थे। प्रधानमंत्री ने इस कार्य के लिए पत्र लिखकर हमारा उत्साहवर्धन किया। पत्र पूरी तरह हिंदी कैलेंडर वर्ष के अनुसार लिखा गया था, जिसने मुझे प्रभावित किया।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it