Top
Begin typing your search above and press return to search.

‘विकसित भारत-जी राम जी’ से पीएम मोदी के सशक्त गांव-सशक्त भारत का सपना साकार होगा: रोहन गुप्ता

राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच विकसित भारत-जी राम जी बिल को पारित कर दिया गया। विपक्ष के हंगामे को लेकर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि इस बिल से विपक्ष को परेशानी हो रही है

‘विकसित भारत-जी राम जी’ से पीएम मोदी के सशक्त गांव-सशक्त भारत का सपना साकार होगा: रोहन गुप्ता
X

अहमदाबाद। राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच विकसित भारत-जी राम जी बिल को पारित कर दिया गया। विपक्ष के हंगामे को लेकर भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि इस बिल से विपक्ष को परेशानी हो रही है, लेकिन इससे पीएम मोदी के सशक्त गांव-सशक्त भारत का सपना साकार होगा।

अहमदाबाद में भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि देखिए, हर बात का विरोध करना विपक्ष की आदत बन गई है। मैं इस बिल के बारे में पूरे भरोसे से बात करता हूं और उन्हें चुनौती देता हूं। विपक्ष एक भी ऐसा प्रावधान नहीं बता सकता जो जनता के खिलाफ हो। वे जानते हैं कि अगर यह बिल पास हो गया तो यह सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

भाजपा नेता ने कहा कि इस बिल में 125 दिनों तक रोजगार दिया जा रहा है। पुराने बिल में गारंटी नहीं थी, संशोधित बिल में गारंटी है। नहीं दी तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इस बिल में प्रावधान किया गया है कि किसानों को किफायती दरों पर मजदूर मिलें, जिससे महंगाई न बढ़े। इस बिल को सरकार ने संवेदनशील होकर बनाया है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पेट में दर्द इसीलिए हो रहा है क्योंकि इस बिल से उनकी थोड़ी सी बची राजनीति भी खत्म हो जाएगी। भाजपा नेता ने कहा कि मनरेगा के नाम पर हम लोगों ने भ्रष्टाचार होते देखा है। इस जी राम जी बिल से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। डिजिटल इंडिया का सपना साकार होगा, और एआई के माध्यम से मॉनिटरिंग होगी। यह बिल पीएम मोदी के सशक्त गांव-सशक्त भारत का सपना साकार करेगा।

भारत तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि 11 वर्षों में काफी बदलाव हुआ है। सभी भारतीयों में आत्मविश्वास बढ़ा है। भारतीयों ने काफी मेहनत की है। टैरिफ के असर को एक साइड रखते हुए भारत ने करारा जवाब दिया है। भारत तेजी से आगे बढ़ा है। पीएम मोदी की ओर से जीएसटी स्लैब में छूट दिए जाने के बाद से इसका असर देखने को मिला है। भारत ने दिखाया है कि वह किसी के सामने नहीं झुकेगा। विकसित भारत की दिशा में भारत ने एक कदम आगे बढ़ाया है। कम समय में विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।

रोहन गुप्ता ने टीएमसी विधायक के विवादित बयान पर कहा कि टीएमसी अब उस मुकाम पर पहुंच गई है, जहां वह सनातन धर्म का अपमान करने पर मजबूर है। अपनी तुष्टीकरण की राजनीति में वे इतने आगे बढ़ गए हैं कि वे न तो देश की सोचते हैं और न ही सनातन धर्म की। जब भी मौका मिलता है, सनातन धर्म का अपमान करना या देश के खिलाफ बोलना उनकी मजबूरी बन गई है। चाहे घुसपैठियों को बचाने की बात हो, सनातन धर्म का अपमान करने की बात हो, या तुष्टीकरण की बात हो, ये तीनों चीजें टीएमसी के लिए मजबूरी बन गई हैं। बंगाल और देश की जनता देख रही है। विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it