गुजरात :साबरमती एक्सप्रेस रहेगी निरस्त,यात्रियों की परेशानी बढ़ी
गुजरात के अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 31 जुलाई तक

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से चलने वाली अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 31 जुलाई तक और वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस तीन अगस्त तक निरस्त रहेगी।
पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने गुरूवार को बताया कि उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक आठ पर सीसी एप्रिन के निमार्ण कार्य हेतु 15 जून से 26 जुलाई तक 42 दिनों का ट्राफिक ब्लॉक लिया गया था।
लखनऊ मण्डल के अनुसार यह कार्य तीन अगस्त तक पूरा हो पायेगा। इस ब्लॉक को आठ दिन और आगे बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 26,28,30 और 31 जुलाई तक तथा ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 29,31 जुलाई, दो और तीन अगस्त तक (कुल चार ट्रिप) निरस्त रहेगी।
उन्होंने बताया कि उत्तर रेल द्वारा 26 जुलाई की ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस के 10 घंटे से अधिक देरी होने से निरस्त की गयी है। तदनुसार 27 जुलाई की 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस भुज से रेक उपलब्ध नहीं होने के कारण निरस्त रहेगी।


