गुजरात में बाढ़ में फंसे 12 लोगों को बचाया गया
गुजरात में अति भारी वर्षा के बीच सर्वाधिक प्रभावित और बाढग्रस्त सुरेन्द्रनगर जिले में आज बचाव कार्य के लिए वायु सेना की मदद ली गयी
सुरेन्द्रनगर। गुजरात में अति भारी वर्षा के बीच सर्वाधिक प्रभावित और बाढग्रस्त सुरेन्द्रनगर जिले में आज बचाव कार्य के लिए वायु सेना की मदद ली गयी जिसे जामनगर वायु सेना अड्डे के हेलीकॉप्टर के जरिये ध्रांगध्रा तालुका के बराडा गांव में बाढ में फंसे 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
कलेक्टर उदित अग्रवाल ने बताया कि मुश्किल परिस्थिति को देखते हुए वायु सेना की मदद ली गयी। जिले में पिछले 24 घंटे में विशेष रूप से चोटिला में 450 मिलीमीटर यानी 18 ईंच बरसात होने से धोलीधजा, नायका, सबुरी, मोरसल और त्रिवेणी टांगा पांच डैम भी छलक गये हैं।
राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल यानी एनडीआरएफ भी बचाव कार्य में लगी है और इसने वढवाण में दो स्थानों से बाढ में फंसे पांच लोगों को बचाया। सुरेन्द्रनगर शहर के कृष्णानगर के निकट पानी से घिरे तीन अन्य को बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। फिलहाल सुरेन्द्रनगर में बरसात थम गयी है। जिले के सालया तालुका में भोगाव नदी के उफान में हुए जलभराव के कारण ट्रैक्टर के बह जाने से इस पर बैठे तीन लोगों में से आठ साल के बच्चे जयदीप की मौत हो गयी जबकि दो अन्य को बचा लिया गया है।


