गुजरात: पुलिस का दावा, ब्लू व्हेल से नहीं ब्लड कैंसर की वजह से की आत्महत्या
ब्लू व्हेल इंटरनेट गेम के चलते गुजरात में आत्महत्या का पहला मामला करार दिये जा रहे एक प्रकरण को पुलिस ने आज सिरे से खारिज कर दिया
अहमदाबाद। ब्लू व्हेल इंटरनेट गेम के चलते गुजरात में आत्महत्या का पहला मामला करार दिये जा रहे एक प्रकरण को पुलिस ने आज सिरे से खारिज कर दिया तथा दावा किया कि 30 साल के जिस युवक ने साबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या की उसने दरअसल ब्लड कैंसर (रक्त कैंसर) की अपनी बीमारी से उब कर यह कदम उठाया।
उत्तर गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका थाने के तहत आने वाले मालुणा गांव के अशोक परमजी मालुणा (30) ने 31 अगस्त को अहमदाबाद में सरदार पुल से साबरमती नदी में कूद कर जान दे दी थी। उनका शव कल पालडी रिवरफ्रंट के पास से बरामद किया गया।
मीडिया के एक हिस्से ने आज उनकी मौत को ब्लू व्हेल गेम से जोड दिया था तथा दावा किया था कि अशोक इस खतरनाक खेल के अंतिम चरण में थे और आत्महत्या से पहले फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया था।
साबरमती रिवरफ्रंट पश्चिम थाने के प्रभारी अधिकारी ए जे भागोरा ने आज कहा कि यह सब पूरी तरह गलत है।अशोक ने बीमारी से उब कर यह कदम उठाया है।उनके मामा उकाजी बनवातर ने बताया कि छह माह से वह अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आते थे।वह बीमारी के चलते अवसाद में रहते थे।


