गुजरात :पुलिस ने कश्मीर से बड़े चरस तस्कर को पकड़ा
गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यहां सवा तीन करोड़ रूपये से अधिक की चरस की बरामदगी समेत

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यहां सवा तीन करोड़ रूपये से अधिक की चरस की बरामदगी समेत कुछ अन्य मामलों में वांछित नशीले पदार्थों के एक कुख्यात आपूर्तिकर्ता (ड्रग्स सप्लायर) को कश्मीर से गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीपेन भद्रन ने आज यूएनआई को बताया कि मोहम्मद अशरफ रेशी (40) पुत्र गुलाम रसूल रेशी को कश्मीर में उसके पैतृक जिले शोपियां में उसके गांव मलहुरा से पकड़ा गया है। वह गत 22 सितंबर को यहां दो अलग अलग व्यक्तियों के पास से बरामद लगभग 22 किलो चरस (21 किलो 935 ग्राम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 29 लाख रूपये थी)का आपूर्तिकर्ता था। उसके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अलावा गांधीनगर में पुलिस के विशेष कार्य समूह ने भी कुछ मामले दर्ज कर रखे थे।
उन्होंने बताया कि वह गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान तथा कई अन्य राज्यों में भी चरस की सप्लाई करता था। वह वर्ष 2002 में ऐसे ही एक मामल में यहां पकड़ा गया था और लगभग चार साल तक साबरमती सेंट्रल जेल में बंद था। उससे आगे की पूछताछ के लिए यहां लाया गया है। मामले की विस्तृत पड़ताल जारी है।


