गुजरात : मंच का हिस्सा टूटा, गिरे केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी
हरिभाई चौधरी समेत सत्तारूढ भाजपा के कई नेता आज बनासकांठा जिले के इस मुख्यालय शहर में पार्टी की गुजरात गौरव यात्रा से जुडे एक कार्यक्रम के दौरान मंच का एक हिस्सा अचानक टूट जाने से गिर पडे

पालनपुर। केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी समेत सत्तारूढ भाजपा के कई नेता आज बनासकांठा जिले के इस मुख्यालय शहर में पार्टी की गुजरात गौरव यात्रा से जुडे एक कार्यक्रम के दौरान मंच का एक हिस्सा अचानक टूट जाने से गिर पडे।
इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मंच पर मौजूद थे पर वह गिरने वालों में शामिल नहीं थे। हुआ यूं कि कार्यक्रम के बाद श्री रूपाणी मंच के आगे खडे होकर मीडिया से बात कर रहे थे।
श्री चौधरी और अन्य भाजपा नेता उनसे कुछ पीछे खडे थे। इसी दौरान अचानक मंच का एक हिस्सा टूट गया और श्री चौधरी समेत कई नेता नीचे गिर पडे। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है।
यह पूरा दृश्य मीडिया के कैमरों में जीवंत कैद हो गया अचानक हुई इस घटना से श्री रूपाणी भी हक्के बक्के रह गये उधर एक मिलती जुलती घटना जूनागढ जिले के अक्षरवाडी विस्तार में कथावाचक मोरारीबापू के कार्यक्रम में एलसीडी का एक बडा स्क्रीन अचानक टूट कर गिर जाने से हुई। इस घटना में छह महिलाओं समेत आठ लोग घायल हो गये।


