गुजरात : हार्दिक के करीबी निखिल सवानी ने भी छोड़ी बीजेपी, बोले- 'गलत फैसला था'
श्री सवानी ने पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह (नरेंद्र पटेल) एक छोटेपरिवार से आतेहैं,लेकिन उन्होंने एककरोड़ को लातमार दी।’

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब एक नया मोड़ आ गया है। पाटीदार नेता निखिल सवानी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। निखिल सवानी ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी ज्वाईन की थी। सवानी हार्दिक पटेल के काफी करीबी हैं। आज प्रेस कॉनफ्रेंस कर उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाना मेरा एक गलत फैसला था।
निखिल सवानी ने कहा, ‘बीजेपी पाटीदारों को सिर्फ लॉलीपॉप देती है।’ सवानी ने बीजेपी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कहा, ‘ बीजेपी पाटीदारों को तोड़ने में लगी हुई है।’ उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी में आने के लिए कोई पैसे नहीं मिले थे।’’
सवानी ने आगे कहा, ‘जो पार्टी पाटीदारों की भलाई के लिए काम करेगी, हम उसका साथ देंगे.’ मुझे लगा था कि बीजेपी पाटीदारों के हितों की बात करेगी, लेकिन बाद में मुझे पता चल गया कि बीजेपी पाटीदारों के लिए कुछ नहीं करने वाली।
उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी से मिल कर अपनी बात रखेंगे।
श्री सवानी ने पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह (नरेंद्र पटेल) एक छोटेपरिवार से आतेहैं,लेकिन उन्होंने एककरोड़ को लातमार दी।’
बता दें कल हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था। नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें मिल चुके हैं।
गुजरात में करीब 20 फीसदी पाटीदार हैं, जो राज्य की कुल 182 सीटों में से करीब 80 सीटों पर जीत-हार तय करने की हालत में होते हैं।
बता दें कि साल 2015 से आरक्षण की मांग को लेकर पटेल समुदाय हार्दिक पटेल के नेतृत्व में गुजरात में जगह-जगह आंदोलन कर रहा है। हार्दिक पटेल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को जनरल डायर कहकर पुकारते हैं।
Heard about Rs 1 crore offer by BJP to Narendra Patel, I'm upset. Leaving BJP today: Nikhil Sawani, Patidar leader who had joined BJP pic.twitter.com/7vzrUwIMoc
— ANI (@ANI) October 23, 2017
I congratulate Narendra Patel. He comes from a small family but still he didn't choose Rs 1 crore: Nikhil Sawani says he resigns from BJP
— ANI (@ANI) October 23, 2017
Will seek Rahul Gandhi's appointment, meet him and put forward my viewpoint: Nikhil Sawani after resigning from BJP
— ANI (@ANI) October 23, 2017
Wasn't offered money to join BJP. Now I resigned because they are just offering lollipop, fulfilling nothing: Nikhil Sawani, Patidar leader pic.twitter.com/0BM1x9nSeC
— ANI (@ANI) October 23, 2017


