गुजरात : मोदी ने किया एक और रोड शो
शहर के नवलखी मैदान में एक जनसभा के बाद शाम को शुरू हुए उनके रोड शो को उनकी एकदिवसीय यात्रा के सरकारी कार्यक्रम में उल्लेख नहीं था

वडोदरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने गृहराज्य गुजरात में एक और रोड शो किया। इसी माह प्रधानमंत्री के तौर पर उत्तर गुजरात के महेसाणा जिले में स्थित अपने गृहनगर वडनगर की पहली यात्रा के दौरान छह किमी लंबा एक भव्य रोड शो करने वाले श्री माेदी ने आज यहां करीब 14 किमी लंबा रोड शो किया।
शहर के नवलखी मैदान में एक जनसभा के बाद शाम को शुरू हुए उनके रोड शो को उनकी एकदिवसीय यात्रा के सरकारी कार्यक्रम में उल्लेख नहीं था। यह अकोटा, ओल्ड पादरा रोड, रेसकोर्स, गेंडा सर्किल, पंडया ब्रिज, फतेपुरा, वुडा सर्किल और अमित नगर होते हुए हरणी एयरपोर्ट तक पहुंचा।
इस दौरान पहले तो श्री मोदी अपनी गाडी के भीतर सीट पर बैठे रहे और वहीं से हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे पर बाद में भारी भीड और लोगों की उत्सुकता देख कर दरवाजा खोल कर सीट पर ही खडे हो गये। 40 मिनट से कुछ अधिक समय तक चले इस रोड शो के बाद वह यहां हवाई अड्डे से नयी दिल्ली रवाना हो गये। ज्ञातव्य है कि इससे पहले श्री मोदी ने पिछले कुछ माह में सूरत, राजकोट और कंडला में रोड शो किये थे।
उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और उनकी पत्नी के साथ अहमदाबाद में भी पिछले माह एक बडा रोड शो किया था। गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और पिछले करीब 40 दिन में श्री मोदी पांच बार गुजरात आ चुके हैं।


