Top
Begin typing your search above and press return to search.

Gujarat Local Body Election Results: शुरुआती रुझानों में BJP आगे, मतगणना है जारी

गुजरात में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मंगलवार को मतगणना हो रही है और रुझानों से पता चला कि अधिकांश क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बढ़त बनाए हुए है

Gujarat Local Body Election Results: शुरुआती रुझानों में BJP आगे, मतगणना है जारी
X

गांधीनगर। गुजरात में हुए स्थानीय निकाय चुनावों की मंगलवार को मतगणना हो रही है और रुझानों से पता चला कि अधिकांश क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बढ़त बनाए हुए है।

मतगणना के पहले 2 घंटों में 81 नगरपालिकाओं में से 5 के परिणाम आ चुके हैं। इनमें से 4 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है और 1 सीट पर जीत दर्ज कराते हुए कांग्रेस ने अपना खाता खोला है। वहीं 31 जिलों में से जिन 5 के रिजल्ट आए हैं, वहां भी 4 में भाजपा और 1 में कांग्रेस जीती है। तालुका पंचायतों की बात करें तो 231 तालुका पंचायतों में से 15 के परिणाम आए हैं। इनमें से 13 में भाजपा की और 2 में कांग्रेस ने जीत का झंडा गाड़ा है।

इसी बीच जूनागढ़ तालुका पंचायत में जीत दर्ज करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने भी अपना खाता खोल लिया है।

गिर-सोमनाथ जिले की तहसील कोडिनार में तो भाजपा के उम्मीदवार को केवल एक वोट से जीत हासिल हुई है।

राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, रविवार को हुए गुजरात के 81 नगर निकायों, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के चुनावों में लगभग 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। इनमें से 81 नगरपालिकाओं में 58.82 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं 31 जिला पंचायतों में 65.80 प्रतिशत और 231 तालुका पंचायतों में 66.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। इन सभी स्थानीय निकायों में औसत मतदान प्रतिशत लगभग 63.74 प्रतिशत था।

81 नगरपालिकाओं के 680 वाडरें में 2,720 सीटों, 31 जिला पंचायतों में 980 सीटों और 231 तालुका पंचायतों में 4,773 सीटों यानि कि कुल 8,473 सीटों पर मतदान हुआ। इनके लिए राज्य में 36,008 बूथ बनाए गए थे।

इनमें से 237 सीटों पर उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की। वहीं 2 तालुका पंचायत सीटों पर कोई पर्चा ही नहीं भरा गया था। इस तरह कुल 8,235 सीटों पर हुए चुनावों में भाजपा ने 8,161 उम्मीदवार, कांग्रेस ने 7,778 और आप ने 2,090 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it