Top
Begin typing your search above and press return to search.

गरबा के रंग में रंगने को तैयार गुजरात

आदिशक्ति मां अंबे और दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्रि की कल (गुरुवार) से शुरुआत के साथ ही पूरा गुजरात गरबा के रंग में रंग जाएगा

गरबा के रंग में रंगने को तैयार गुजरात
X

अहमदाबाद। आदिशक्ति मां अंबे और दुर्गा की आराधना के पर्व नवरात्रि की कल (गुरुवार) से शुरुआत के साथ ही पूरा गुजरात गरबा के रंग में रंग जाएगा।

नौ दिन में ‘गरबा रमवा आवो अम्बे मां’, ‘कुमकुम ना पगला पडया’ और ‘तारा विना श्याम मने एकलडु लागे’ जैसे गरबों की धूम रहेगी।

इस साल मानसून के अब तक बने रहने की वजह से बरसात की आशंकाओं के मद्देजनजर गरबा आयोजकों ने पंडाल सजा दिए हैं।

पिछले साल नवरात्रि के दौरान हुयी बरसात ने गरबा खेलैयाओं के रंग में भंग डाल दिया था। सूरत में बरसात से बचाव के लिये आयोजकों ने वातानुकुलित पंडाल बनाए हैं।

रास गरबा में भाग लेने के लिए कई स्थानों पर बालक-बालिकाओं, युवक-युवतियों और महिलाओं ने गरबा और रास का पिछले एक महीने से प्रशिक्षण लिया है।

बाजारों में भी रौनक और भीड़ बढ़ने लगी है। गरबा रास में भाग लेने के लिए बिकने वाले परिधानों से बाजार पटे नजर आ रहे हैं। जहां से नौ दिनों तक गरबा रास खेलने के लिए लोग अलग-अलग परिधान खरीद रहे हैं।

नवरात्रि के लिए महिलाएं अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल के टैटू बनवा रही हैं। राज्यभर में वैसे तो हजारों गरबा मंडलियां अलग-अलग ढंग से गरबों के आयोजन करतीं हैं। लेकिन मुख्य सरकारी आयोजन अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में गुजरात पर्यटन और राज्य सरकार के युवा-सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि के भव्य आयोजन की शुरूआत कल से होगी।

नवरात्रि के इस भव्य उत्सव की शुरूआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी करेंगे और उनके साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल तथा पर्यटन, आदिजाति विकास और वन मंत्री गणपत सिंह वसावा समेत अनेक गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।

इस साल यहां ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ मिशन के तहत छत्तीसगढ के 70 कलाकार सांस्कृतिक कलाएं प्रस्तुत करेंगे और अन्य राज्यों से 300 से अधिक कलाकार यहां शक्ति वंदना थीम पर सांस्कृतिक प्रदर्शन पेश करेंगे।

इस नौ दिवसीय महोत्सव में हर साल देश और विदेश के लाखों लोग शिरकत करते हैं। पिछले साल साढ़े छह लाख लोग वाइब्रेंट गुजरात नवरात्रि महोत्सव में आए थे। इस साल आठ लाख लोगों के आने की संभावना है।

यहां शाम सात से नौ बजे तक गरबा प्रतियोगिता होगी तथा नौ से बारह बजे तक शेरी गरबा (प्राचीन गांव की गलियों में खेले जाने वाले गुजराती नृत्य) खेले जायेंगे।

बच्चों के लिए बालनगरी, साहसिक खेलों, खाने पीने तथा शिल्प कलाओं के एक सौ एक स्टॉल लगाये गए हैं।
इन उत्सवों पर जुटने वाली भारी भीड़ के कारण एहतियातन राज्य के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

प्रसाशन ने नवरात्रि के दौरान राज्य के अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, सूरत सहित सभी शहरों में जगह-जगह पार्टी प्लॉट, फार्म हाउस, होटलों, क्लबों और शेरी में आयोजित होने वाले गरबों में रात 12 बजे के बाद लाउड स्पीकर, माइक और ढोल बजाने पर रोक लगा दी है। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रहेगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it