Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी बोले, 'हर व्यक्ति ईमानदारी और करुणा के साथ निभा रहा कर्तव्य'

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में घायल लोगों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में जारी है

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी बोले, हर व्यक्ति ईमानदारी और करुणा के साथ निभा रहा कर्तव्य
X

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में घायल लोगों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में जारी है। यहां स्थानीय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए भी राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे किसी को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। गुजरात सरकार के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने शुक्रवार को मौजूदा स्थिति की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि हादसे से प्रभावित लोगों के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम एक्शन मोड में जुटी हुई है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में प्रभावित यात्रियों के परिवारों को सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशासन अथक प्रयास कर रहा है। परिजनों के लिए सर्किट हाउस और अन्य निर्धारित स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सिविल अस्पताल से परिवहन सेवाएं भी उपलब्ध हैं।“

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ सहित हमारी मेडिकल टीम घायलों की देखभाल करने के लिए समर्पित है। डीएनए पहचान प्रक्रिया चल रही है, और हमारे पुलिसकर्मी परिवार के सदस्यों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। इस कठिन समय में, समुदाय एकजुट है और हर व्यक्ति ईमानदारी तथा करुणा के साथ अपना कर्तव्य निभा रहा है।

लंदन जाने वाले इस विमान में 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य शामिल थे। इस हादसे में केवल एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे जो सीट नंबर 11ए पर थे और आपातकालीन निकास के पास बैठे थे।

इस हादसे के बाद से राज्य सरकार ने मोर्चा संभाला और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। घायलों के लिए तत्काल चिकित्सा व्यवस्था और अस्पतालों में प्राथमिकता के आधार पर उपचार सुनिश्चित करने के लिए "ग्रीन कॉरिडोर" बनाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटनास्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों से उनका हाल-चाल पूछा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it