नरौदा पाटिया दंगा मामले में आज आएगा गुजरात हाईकोर्ट का फैसला
अहमदाबाद में साल 2002 में हुए नरोदा पाटिया नरसंहार में गुजरात हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा

नई दिल्ली। अहमदाबाद में साल 2002 में हुए नरोदा पाटिया नरसंहार में गुजरात हाईकोर्ट आज फैसला सुनाएगा।

गुजरात दंगे के बाद नरोदा पाटिया में 97 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जबकि 33 लोग घायल हुए थे।


इस भयंकर नरसंहार को कोई भूल नही पाए हैं और वहां के लोगों को इंसाफ की उम्मीद है।
इस केस में हाईकोर्ट के दो जजों की बेंच ने पिछले साल अगस्त में फैसला सुरक्षित रख लिया था।
आपको बता दें कि न्यायमूर्ति हर्षा देवानी और न्यायमूर्ति ए.एस.सुपेहिया की पीठ ने मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद पिछले साल अगस्त में अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।
अगस्त 2012 में एसआईटी मामलों के लिए विशेष अदालत ने राज्य की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता माया कोडनानी समेत 32 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। माया कोडनानी को 28 साल की सज़ा और बजरंग दल के नेता रहे बाबू बजरंगी को उम्रक़ैद दी गई थी।



