गुजरात सरकार करेगी योग बोर्ड की स्थापना
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यपाल ओ पी कोहली की उपस्थिति में आज यहां सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य राज्यस्तरीय समारोह में यह घोषणा की

अहमदाबाद। गुजरात सरकार राज्य में योग बोर्ड की स्थापना करेगी।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्यपाल ओ पी कोहली की उपस्थिति में आज यहां सरदार पटेल स्टेडियम में आयोजित पांचवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य राज्यस्तरीय समारोह में यह घोषणा की।
रूपाणी ने कहा कि यह बोर्ड राज्य के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य कल्याण और स्वस्थ तन एवं स्वस्थ मन के लिए भारतीय योग परंपरा के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए काम करेगा।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाने की सलाह भी दी। राज्यपाल कोहली ने कहा कि योग के जरिये एक सौ वर्ष तक निरोगी जीवन जिया जा सकता है।
आज योग दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों ने सामूहिक योग आयोजनों में शिरकत की। अहमदाबाद में सिदी सैयद की जाली (मस्जिद) समेत सभी छह प्रमुख हेरिटेज स्थल पर भी बच्चों ने योग किया।


