गुजरात के सीएम विजय रूपाणी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है

गांधीनगर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। मुख्यमंत्री को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को अस्पताल ने उनका स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा है कि रूपाणी की हालत स्थिर है।
21 फरवरी को होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान रविवार को बड़ोदरा में भाषण देते समय मुख्यमंत्री अचानक मंच पर गिर पड़े थे। रविवार की रात कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए रूपाणी का सैंपल लिया गया था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अब उन्हें 2 हफ्ते तक क्वारंटीन में रखा जाएगा और कोविड-19 का इलाज किया जाएगा। इस दौरान रूपाणी से आगंतुक मुलाकात नहीं कर सकेंगे। साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
रविवार को उनके बीमार होने के बाद उन्हें एक चार्टर्ड विमान के जरिए अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे लाया गया था। खबरों के मुताबिक, इस दौरान वडोदरा के एसएसजी अस्पताल के डॉक्टर विजय शाह उनके साथ थे।


