Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात भाजपा प्रमुख एहतियातन अस्पताल में भर्ती
गुजरात के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष सीआर पाटिल मंगलवार को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया

गांधीनगर। गुजरात के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष सीआर पाटिल मंगलवार को कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट आना अभी बाकी है। उनका इलाज एचआरसीटी स्कैंस के आधार पर किया जा रहा है।
पाटिल का रेपिड एंटिजन टेस्ट (आरएटी) का रिजल्ट निगेटिव आया है। हालांकि, उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट सैंपल लैब के लिए भेज दिया गया है।
गुजरात भाजपा प्रमुख ने ट्वीट किया, "मेरा स्वास्थ्य ठीक है, मेरा आरएटी टेस्ट निगेटिव आया है, जबकि आरटी-पीसीआर का रिजल्ट आना अभी बाकी है। मैं अभी बिल्कुल स्वस्थ हूं।"
Next Story


