गुजरात विधानसभा के चुनाव 2 चरणों में होंगे
चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीख़ो का एेलान किया है। गुजरात में 182 सीटों पर होने वाले चुनाव 2 चरणों में होंगे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीख़ो का एेलान किया है। गुजरात में 182 सीटों पर होने वाले चुनाव 2 चरणों में होंगे, पहले चरण का चुनाव 9 दिसंबर को 89 सीटों पर और दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को 93 सीटों के लिये होगा और 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव अयुक्त एके जोती ने चुनाव के नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि चुनाव के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रूपये होगी और हर उम्मीदवार को अपना अलग बैंक आकाउंट खोलना होगा जिससे कि वह अपने आकाउंट से ही चुनाव में खर्च कर सकते हैं। गुजरात में अभी से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है।
गुजरात चुनाव में 50 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे जहा पर 4.3 करोड़ वोटर मतदान करेंगे। आने वाले चुनावों को देखते हुए मुख्य चुनाव अयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए बॉर्डर चैकपोस्ट पर सीसीटीवी लगाने की बात कही और कहा कि सभी बड़ी चुनावी रैलियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। चुनाव से संबंधित टीवी, सिनेमा के विज्ञापनों पर चुनाव आयोग नज़र रखेगा ।


