Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात: भालू के हमले में एक और व्यक्ति घायल
भालुओं के 1 अभयारण्य में 3 लोगों को मौत के घाट उतार देने वाली एक हमलावर भालू को गोली मारे जाने की घटना के आसपास ही पडोसी साबरकांठा जिले के एक गांव में भी भालू के हमले की एक अन्य घटना प्रकाश में आयी
हिम्मतनगर। गुजरात के बनसाकांठा जिले के कांसा में भालुओं के एक अभयारण्य में तीन लोगों को मौत के घाट उतार देने वाली एक हमलावर मादा भालू को गोली मारे जाने की घटना के आसपास ही पडोसी साबरकांठा जिले के एक गांव में भी भालू के हमले की एक अन्य घटना प्रकाश में आयी है।
आरएफओ धनेशी चंपावत ने आज बताया कि इडर तालुका के जोडकंपा निवासी कामजी भाई कटारा (62) पर गांव के पास ही जंगली इलाके में एक भालू ने हमला कर दिया। उन पर 15 मार्च को ही हमला हुआ जिस दिन कांसा में हमलावर भालू को मार दिया गया था।
कामजीभाई को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भालू को पकडने के लिए दो पिंजरे रखे गये हैं। कई जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगाये गये हैं। ज्ञातव्य है कि मारी गयी मादा रीछ ने तीन लोगों को मार डाला था तथा पांच अन्य को घायल भी किया था।
Next Story


