Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात : ट्रक पलटने से 25 की मौत
गुजरात में भावनगर जिले के उमराडा क्षेत्र में आज एक ट्रक के पलट जाने के कारण उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गयी

भावनगर । गुजरात में भावनगर जिले के उमराडा क्षेत्र में आज एक ट्रक के पलट जाने के कारण उसमें सवार 25 लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक ए एम सैय्यद ने बताया कि सुबह पालीताना से बारात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले के पुल पर अचानक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार 25 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
Over 20 people dead after a truck they were travelling in fell into a drain in Gujarat's Bhavnagar pic.twitter.com/0SUi6HeRr0
— ANI (@ANI) March 6, 2018
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Next Story


