Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात :_x007f_अवसाद निरोधक दवा की 22000 गोलियां बरामद, एक गिरफ्तार
गुजरात के अहमदाबाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बस से साइकोट्रापिक दवा की श्रेणी मे आने वाली अवसाद निरोधक दवा अल्प्राजोलम की 22000 गोलियां बरामद

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक बस से साइकोट्रापिक दवा की श्रेणी मे आने वाली अवसाद निरोधक दवा अल्प्राजोलम की 22000 गोलियां बरामद कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक हरिओम गांधी ने यूएनआई को बताया कि आदत पडने वाली इस दवा का दुरूपयोग नशे के लिए तथा हेरोइन में मिलाने के लिए भी किया जाता है।
गुप्त सूचना के आधार पर यहां से अहमदनगर जा रही एक बस से दवा की यह खेप बरामद कर इसे भेजने वाले अमराईवाड़ी निवासी दिलीप परमार को पकड़ लिया गया। वह यह दवा चालक के मार्फत भेज रहा था और इसे अहमदनगर में इंटरनेट के जरिये दवा बेचने वाली फर्म को दिया जाना था। बरामद दवा की कीमत 75 लाख रूपये आंकी गयी है।
मामले की विस्तृत पड़ताल की जा रही है।
Next Story


