नाईजीरिया में हुए आत्मघाती हमले की गुटेरस ने की निंदा
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने उत्तरी नाईजीरिया में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का आह्वान किया है

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने उत्तरी नाईजीरिया में हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सजा दिलाने का आह्वान किया है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता फरहान हक की ओर से कल जारी एक बयान के अनुसार गुटेरस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया तथा हमले में मारे के लोगों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
We need to show the world our determination to end human trafficking, help its many victims and hold those responsible accountable for their crimes. https://t.co/Jcw1HvI7sN https://t.co/ZVW6mqb1dC
— António Guterres (@antonioguterres) November 21, 2017
गुटेरस ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र नाईजीरिया के साथ है और इसके लिए वह हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि उत्तरी नाईजीरिया के मुबी शबर की एक मस्जिद में कल हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 50 लोग मारे गये थे।
Mubi suicide attack death toll rises to 50 https://t.co/AhteR0lZbC via @todayng pic.twitter.com/GpvDeRcgLQ
— Nigeria Newsdesk (@NigeriaNewsdesk) November 22, 2017


