आंखफोड़वा ऑपरेशन करने वालों पर अपराध दर्ज हो : कांग्रेस
राजनांदगांव के क्रिश्चन फेलोशिप अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों में से 34 लोगों को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पूर्ण व्यवस्था के चलते अपनी आंखों की रौशन से हाथ धोना पड़ा है

राजनांदगांव। राजनांदगांव के क्रिश्चन फेलोशिप अस्पताल में आंख के ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों में से 34 लोगों को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पूर्ण व्यवस्था के चलते अपनी आंखों की रौशन से हाथ धोना पड़ा है इस मामले को लेकर कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत सदस्य क्रांति बंजारे, महेन्द्र यादव, छन्नी साहू, रामछत्री चंद्रवंशी, रेणुका हिरवानी, भूनेश्वर बघेल, डोगरगांव जनपद उपाध्यक्ष मदन साहू, जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रबंधन पर एफ.आई.आर. दर्ज करने मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज एवं अस्पताल को सील करने की मांग की।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि जिले में शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य की व्यवस्था पहले ही बदहाल है और निजी चिकित्सालयों को जिस प्रकार से सरकार ने छुट दे रखी है उसका खामियाजा जिले की जनता को अपनी आंख गवाकर भुगतना पड़ रहा है और प्रशासन बेसुध है।
पहले भी प्रदेश के साथ- साथ जिले में आंखफोड़वा कांड हो चुका है किन्तु सरकार उन सभी मामलों पर लिपापोति कर लापरवाही करने वालों को बचाने का काम की है जिसके कारण लापरवाह अस्पताल प्रबंधनो के हौशले बुलन्द हुए है।
सरकार से आर्थिक लाभ लेने के चक्कर में बिना समुचित सुरक्षा, सक्रमण का भी ध्यान रखे बिना आंख का ऑपरेशन किया जा रहा है राजनांदगांव की यह घटना अपने आप में दुर्भाग्यजनक है इस मामले को दबाने के लिए अस्पताल प्रबंध ने पुरजोर प्रयास करते हुए पीड़ित मरीजों को अन्य अस्पतालों में लेजाकर इलाज का दिखावा भी किया गया किन्तु मरीजों की आंखो की रौशनी वापन आपे की स्थिति में नहीं है। उम्र के इस पड़ाव में एक तरफ उनकी आंखों की रौशनी चली गई वहीं दूसरी ओर उन्हेें जीवन भर अंधत्व के साथ दूसरों पर आश्रित होने पर मजबूर हो गये है।
कांग्रेस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिला पंचायत सदस्यों के दल ने अस्पताल जाकर मरीजों का हालचाल जाना उसके बाद जिला कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चर्चा के दौरान पीडित मरीजों को तत्कालिक आर्थिक मद्द करते हुए अस्पताल प्रबंधन से 5-5 लाख रूपये भी आर्थिक मद्द दिलाने की मांग की।


