भारतीय भाषाओं में लेखक कार्यशालाएँ आयोजित करेगा गूूगल
इंटरनेट की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल भारतीय भाषाओं में पहुँच बनाने के लिए अगले तीन महीने के दाैरान देश के विभिन्न शहरों में लेखक कार्यशालाओं का अायोजन करेगा।

नई दिल्ली । इंटरनेट की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल भारतीय भाषाओं में पहुँच बनाने के लिए अगले तीन महीने के दाैरान देश के विभिन्न शहरों में लेखक कार्यशालाओं का अायोजन करेगा।
गूगल ने आज यहाँ बताया कि अगले तीन वर्ष के दाैरान 50 करोड़ से अधिक भारतीय लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे। यह स्थानीय भाषाओं के लेखकों के लिए असाधारण अवसर होगा और इंटरनेट के जरिये वे अपनी पहुँच बढ़ा सकेंगे अौर अपनी भाषा को समद्ध कर सकेंगे।
गूगल ने पिछले साल 11 शहरों में गूगल सर्च कार्यशालायें आयोजित की थी। इनमें विभिन्न भाषाओं के देश भर से 700 से अधिक लेखकों ने हिस्सा लिया था। इनकी व्यापक सफलता को देखते हुए गूगल इस वर्ष भी पाँच भारतीय भाषाओं बंगाली, हिन्दी, मराठी, तमिल और तेलुगू में विभिन्न शहरों में 15 कार्यशालाओं का आयोजन करेगा। इनका आयोजन जून से अगस्त के बीच होगा।
इन कार्यशालाओं का आयोजन हिन्दी में नयी दिल्ली, चंडीगढ़, पटना, लखनऊ और इंदौर में होगा। बंगला में कार्यशाला का आयोजन कोलकाता में होगा। मुंबई और बेंगलुरु में अंग्रेजी भाषा में कार्यशाला का आयोजन केवल महिलाओं के लिए होगा। मराठी भाषा में कार्यशाला के लिए पुणे का चयन किया गया है। कोयंबटूर और चेन्नई में तमिल भाषा में कार्यशाला होगी। हैदराबाद, विजयवाडा और विशाखापत्तनम् में तेलुगू भाषा में कार्यशाला का आयोजन होगा।
कार्यशालाओं का उद्देश्य इंटरनेट उद्याेग की समझ विकसित करना, वेबसाइट निर्माण, गुणवत्ता युक्त विषयवस्तु और लेखकों की उपभोक्ताओं तक पहुँच बनाना होगा। विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के अनुसार रणनीति बनाते हुए कार्यशालाओं के विषय तय किये जायेंगे।


