भू-माफियाओं पर नकेल, भेजे जाएंगे जेल
भू-माफियाओं पर अब नकेल कसी जा रही है। कियर पर केस दर्ज किया जा रहा है तो किसी के कब्जे से जमीन मुक्त कराई जा रही है

गाजियाबाद। भू-माफियाओं पर अब नकेल कसी जा रही है। कियर पर केस दर्ज किया जा रहा है तो किसी के कब्जे से जमीन मुक्त कराई जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जिलाधिकारी ने समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा है कि एंटी भू-माफिया अभियान निरन्तर प्रभावी ढंग से चलाया जाए जिन भू-माफियाओं के विरूद्व गुंडा गैगेस्टर एक्ट जैसी कार्यवाही की गई है उनके विरूद्घ चार्ज शीट दाखिल करके सख्त सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य पुन: करने की हिम्मत न करे। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने क्षेत्र में कम से कम एक-एक बड़े भू-माफिया को चिन्हित करके उसके विरूद्घ कार्यवाही सुनिश्चित कराए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बड़े क्षेत्रफल की जो भूमि खाली कराने योग्य है उसे तत्काल खाली कराई जाए एक बार जमीन खाली हो जाए तो उसके चारों तरफ वेरीकेटिगं कराकर वोर्ड लगा दिया जाए ताकि पुन: कब्जा न होने पाए यदि एक बार अतिक्रमण मुक्त कराई गई शासकीय भूमि पर पुन: अवैध कब्जा होता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार से जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि जिन तालाबों पर अवैध कब्जा है उन्हें तत्काल हटाया जाए और खाली जमीन पर वृक्षारोपण व सौन्दर्यीकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले शुक्रवार तक सभी विभाग इस बात की सूचना का प्रमाण पत्र दे कि उनकी कुल अवैध कब्जे की जमीन कितनी है जिससे अवैध कब्जा हटाया जाना है। इस जमीन के अतिरिक्त अन्य कोई उनके विभाग की ऐसी भूमि नहीं है जिस पर अवैैध कब्जा है।
जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओ, यूपीएसआईडीसी, आवास विकास, लोक निर्माण व सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग के सबसे अधिक क्षेत्रफल वाली अवैध कब्जो की सूचना भेजे ताकि उसे खाली कराया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि अब तक 125 हेक्टेयर से अधिक भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया है तथा 239 प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर प्रेम रंजन सिंह, मोदीनगर एसडीएम पवन अग्रवाल, लोनी एसडीएम अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी इन्दु प्रकाश व अतुल कुमार सहित पुलिस व विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।


