गुड़ाखू पर प्रतिबंध का मामला : सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति हाईकोर्ट में पेश की
बिलासपुर ! जनस्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू युक्त गुटखे की तरह गुड़ाखू पर भी प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर आज शासन ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की कॉपी पेश किया

9 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
बिलासपुर ! जनस्वास्थ्य की दृष्टि से तंबाकू युक्त गुटखे की तरह गुड़ाखू पर भी प्रतिबंध की मांग करने वाली याचिका पर आज शासन ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की कॉपी पेश किया जिसमें उच्च न्यायालयों दाखिल तम्बाकू से संबंधित याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट ने मंगाई है। अगली सुनवाई 9 अप्रैल को की जाएगी।
आज हाईकोर्ट में गुड़ाखू के खिलाफ कुणाल शर्मा व अभिषेक प्रताप सिंह द्वारा लगाई गई याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ताओं ने कहा है कि जिस प्रकार जर्दायुक्त गुटखों पर प्रतिबंध है, उसी प्रकार गुड़ाखू पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। गुड़ाखू के इस्तेमाल से भी बीमारियां हो सकती हैं। शासन ने हाईकोर्ट को बताया कि देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में तम्बाकू से संबंधित याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने अपने यहां मंगवाई है इसलिए इस याचिका को भी सुप्रीम कोर्ट भेजा जाए। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का कॉपी पेश करने का कहा था। जिसमें सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास मंगाया हो। आज शासन ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश की कापी जमा कर दी। अगली सुनवाई के लिए 9 अप्रैल की तारीख तय की गई है।


