जीएसटी से भारतीय अर्थव्यवस्था में अमूलचूल परिवर्तन होगा: डॉ. दिनेश शर्मा
भारतीय अर्थव्यवस्था में गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) अमूलचूल परिवर्तन वाला होगा, जीएसटी का जब भी इतिहास लिखा जाएगा उसमें व्यापारियों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा
ग्रेटर नोएडा। भारतीय अर्थव्यवस्था में गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) अमूलचूल परिवर्तन वाला होगा, जीएसटी का जब भी इतिहास लिखा जाएगा उसमें व्यापारियों का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, जीएसटी से उत्तर-प्रदेश की जीडीपी 6 से बढ़कर 7-8 प्रतिशत पहुंचेगी यह कहना है प्रदेश के उपमु यमंत्री दिनेश शर्मा का।
इंडिया एक्सपो मार्ट में ग्रेटर नोएडा उद्योग व्यापर मंडल, इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड और ऑल इंडिया कांफे्रस ऑफ स्मॉल एण्ड माइक्रो इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिलकर गुड्स एवम् सर्विसेज पर पैनल चर्चा आयोजित किया गया।
जीएसटी संगोष्ठी कार्यकम में उत्तर प्रदेश के उपमु यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया, संगोष्ठी में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित श्याम बिहारी मिश्रा, इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश कुमार, अकोसिया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदर्शन सरीन,जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल नागर उपस्थित रहे।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले कुछ वर्षों में लायी गई योजना जैसे जनधन योजना, नोटबंदी और जीएसटी की सराहना करते हुए व्यापारियों के लिए बहुत फायदेमंद बताया। डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि जब भी भारत में वित्तीय क्रांतियों का उल्लेख किया जाएगा तो खुले दिल से इन परिवर्तनों को स्वीकार करने के लिए व्यापारिक बन्धुओं को भी सुनहरा स्थान मिलेगा।
कुछ साल पहले जब वैश्विक मंदी ने दुनिया को अपने कब्जे में लिया था तब भी भारत हमारे संपन्न व्यापारिक बंधुओं के कारण अप्रभावित रहा। साथ ही जीएसटी को एक ऐतिहासिक वित्तीय क्रांति बताते हुए उन्होंने आगे कहा, कि पहले 17 से अधिक प्रकार के कर हमारे व्यापार और विकास दर में बाधा डाल रहे थे जीएसटी द्वारा अब ऐसा नहीं रह गया है।


