जीएसटी के नाम पर अधिक वसूली पर हो सख्त कार्रवाई : हुसैन
दिल्ली सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद पैकेज्ड वस्तुओं की कीमतों में आए बदलावों को विशेष रूप से दर्शाने के निर्देश देते हुए कहा
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने जीएसटी लागू होने के बाद पैकेज्ड वस्तुओं की कीमतों में आए बदलावों को विशेष रूप से दर्शाने के निर्देश देते हुए कहा है संशोधित अधिकतम खुदरा दरों को पैक की गई वस्तुओं पर प्रमुखता से दिखाया जाए।
खाद्य एवं संभरण मंत्री इमरान हुसैन ने यहां विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिया कि अधिक वसूली करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए। बता दें कि अधिक वसूली के मामलों में 25 हजार रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने माप तौल विभाग के अधिकारियों से कहा कि जीएसटी लागू होने से
पहले के स्टॉक की जानकारी व कीमतों के आए बदलावों के बाद समूचे बाजार पर वे निगरानी रखें और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
जीएसटी के नाम पर अवैध वसूली के मामलों का उल्लेख करते हुए उन्होने कहा कि जो दुकानदार ऐसा करता पाया जाए उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी लक्षित वर्ग को उनकी तय दर पर गेंहू, चावल, चीनी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होने बताया कि इस समय दिल्ली में करीबन 72.78 लाख लोगों को सस्ती दरों पर खाद्यान्न दिया जाता है।


