Top
Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में पकड़ी गई 7 करोड़ की जीएसटी चोरी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तीन इस्पात उद्योगों में लगभग सात करोड़ की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई है

छत्तीसगढ़ में पकड़ी गई 7 करोड़ की जीएसटी चोरी
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तीन इस्पात उद्योगों में लगभग सात करोड़ की जीएसटी की चोरी पकड़ी गई है। इसमें से लगभग पांच करोड़ की राशि जमा भी कराई गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जीएसटी की प्रवर्तक विंग ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की। रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात एवं ईश्वर टीएमटी के यहां स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन विंग द्वारा छापा मारा गया।

प्रवर्तक विंग द्वारा उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की गई। जिसके प्रारभिक जांच में पाया गया कि इन तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं द्वारा 6.75 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई है। इन फर्मो द्वारा मौके पर ही अधिकारियों के समक्ष 4.75 करोड़ रुपए जीएसटी जमा किया गया।

बताया गया है कि इन फर्मों द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी। कर चोरी की जो राशि अनुमानित है उसके आगे की कार्रवाई में बढ़ने की संभावना है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जीएसटी की प्रवर्तन विंग द्वारा स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। विभाग द्वारा एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग किया जा रहा है। साथ ही नई तकनीकों का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच से प्राप्त सूचनाओं, फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it