Begin typing your search above and press return to search.
आम लोगों के हित में है जीएसटी : नाईक
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येशो नाईक ने आज यहां कहा कि देश में कर व्यवस्था को ठीक करने के साथ ही वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) आम जनता के हित में है

पणजी। केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येशो नाईक ने आज यहां कहा कि देश में कर व्यवस्था को ठीक करने के साथ ही वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) आम जनता के हित में है।
आज यहां प्रेस सूचना ब्यूरो द्वारा आयोजित “वार्तालाप” का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों द्वारा जीएसटी को समर्थन देना एक परिपक्व लोकतंत्र की निशानी है।
उन्होंने कहा कि कर प्रणाली देश के अर्थव्यवस्था की रीढ होती है इसलिए इसे और सरल तथा सुव्यवस्थित करने की जरूरत थी। जीएसटी आयुक्त के अनपाझकन ने कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले देश में कई अप्रत्यक्ष कर शामिल थे।
जीएसटी लागू होने पर ‘एक राष्ट्र, एक कर’ होगा। उन्होंने कहा जीएसटी लागू करने से देश की विकास दर में एक या दो प्रतिशत तक इजाफा हो सकता है।
Next Story


