Top
Begin typing your search above and press return to search.

जीएसटी पर थोक बाजारों में बंद का दिखा असर

जीएसटी की ऊंची दरों और इसके जटिल नियमों को लेकर कारोबारियों के बंद को आज बरसात के बीच असर दिखाई दिया

जीएसटी पर थोक बाजारों में बंद का दिखा असर
X

नई दिल्ली। जीएसटी की ऊंची दरों और इसके जटिल नियमों को लेकर कारोबारियों के बंद को आज बरसात के बीच असर दिखाई दिया। कशमीरी गेट, मोरी गेट, खारी बावली, नया बाजार, भागीरथ प्लेस, सदर बाजार, किनारी बाजार, गांधी नगर, करोल बाग, लाजपत राय मार्केट, कीर्ती नगर, नबी करीम सहित कई थोक बाजारों में व्यापारी बंद के समर्थन में दिखे और चांदनी चौक, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, गांधी नगर आदि के कपड़ा बाजार में बंद का असर दिखाई दिया। हालंाकि कई बाजारों में दुकानों के खुले होने से खरीदारों ने राहत की सांस ली। दिल्ली में व्यापारियों के दिल्ली बंद के कारण आज दिल्ली के ज्यादातर व्यस्त बाजार बंद रहने के बाद कांग्रेस ने इसे व्यापारियों की जीत बताया।

जीएसटी के वर्तमान स्वरुप के कार्यान्वयन के विरोध में दिल्ली बंद को पूरी दिल्ली में भारी समर्थन प्राप्त हुआए क्योंकि जीएसटी का वर्तमान स्वरूप छोटे और मध्यम व्यापारियों के विनाश को संकेत दे रहा है और इससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ेगी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने दो टूक कहा है कि कांग्रेस पार्टी वर्तमान स्वरूप में जीएसटी को स्वीकार नहीं करेगी, और विरोध के रूप में कांग्रेस पार्टी जीएसटी पर आज रात चलने वाले संसद के संयुक्त सत्र में भी भाग नहीं लेंगी। कांग्रेस ने जीएसटी के वर्तमान स्वरुप को जल्दबाजी में लागू करने के खिलाफ बताते हुए बंद को समर्थन दिया था।

दिल्ली टे्रडर्स कांग्रेस के संयोजक मुरली मणि, अनिल कुकरेजा और अजय अरोड़ा ने चांदनी चौक, सदर बाजार, कमला नगर, कनॉट प्लेस आदि सहित दिल्ली के विभिन्न व्यस्त बाजारों में जीएसटी के विरोध में दिल्ली बंद का नेतृत्व किया। कांग्रेस अब जीएसटी के खिलाफ जिला स्तर के प्रदर्शनों का आयोजन करने की तैयारी कर रही है ताकि छोटे और मध्यम व्यापारियों को भी आंदोलन से जोड़ा जा सके। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा है कि जीएसटी भारत की कर व्यवस्था को एक नई दिशा देगा और इसकी सफलता के तुरन्त बाद आम जनता को जहां बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा वहीं आयकर में भी राहत मिल सकती है।

उन्होंने बताया कि व्यापारिक संगठनों व आम नागरिकों की जीएसटी संबंधित समस्याओं एवं भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रदेश भाजपा के व्यापार एवं चार्टेड अकाउंटेट प्रकोष्ठ से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता कैम्प आयोजित करेंगे। साथ ही छह जुलाई को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली भाजपा द्वारा आयोजित जीएसटी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it