Begin typing your search above and press return to search.
मई में जीएसटी संग्रह 6.7 प्रतिशत बढ़ा
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह मई में 6.67 प्रतिशत बढ़कर 1,00,289 करोड़ रुपये पर पहुँच गया

नयी दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह मई में 6.67 प्रतिशत बढ़कर 1,00,289 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले साल मई में यह 94,016 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि मई में संग्रहित 1,00,289 करोड़ रुपये के जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 17,811 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी संग्रह 24,462 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी संग्रह 49,891 करोड़ रुपये और उपकर संग्रह 8,125 करोड़ रुपये रहा।
एकीकृत जीएसटी में 24,875 करोड़ रुपये और उपकर में 953 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त हुये हैं।
अप्रैल महीने के लिए मई में 72 लाख 45 हजार जीएसटीआर-3बी फॉर्म भरे गये।
सरकार ने एकीकृत जीएसटी से 18,098 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी और 14,438 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी के खाते में दिया है।
Next Story


