Begin typing your search above and press return to search.
जीएसएलवी -एफ08 रॉकेट के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू
तमिलनाडु के श्रीहरिकाेटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से 2140 किलोग्राम वजनी एस बैंड संचार उपग्रह जीसैट-6ए लेकर जाने वाले जीएसएलवी -एफ08 रॉकेट के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती आज दोपहर बाद 1356 बजे शुरू हो गयी।

चेन्नई। तमिलनाडु के श्रीहरिकाेटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से 2140 किलोग्राम वजनी एस बैंड संचार उपग्रह जीसैट-6ए लेकर जाने वाले जीएसएलवी -एफ08 रॉकेट के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती आज दोपहर बाद 1356 बजे शुरू हो गयी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सूत्रों ने बताया कि 27 घंटे तक चलने वाली उल्टी गिनती के दौरान तीन चरणों वाले 49.1 मीटर लंबे रॉकेट में प्रणोदक भरने का काम किया जाएगा। रॉकेट का वजन 415.6 टन है। यह चेन्नई से लगभग 80 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र के द्वितीय लांच पैड से कल शाम 1656 बजे उड़ान भरेगा।
यह जीएसएलवी की 12वीं उड़ान होगी अौर स्वदेशी क्रायोजेनिक इंजन के साथ छठी उड़ान होगी। उड़ान भरने के 17 मिनट बाद इसके साथ गया उपग्रह इससे अलग हो जाएगा तथा 36 हजार किलोमीटर की ऊंचाई पर भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित हो जाएगा।
Next Story


