बरेली में जीआरपी ने फर्जी दरोगा को दबोचा
उत्तर प्रदेश के बरेली में राजकीय रेलवे पुलिस ने आज यात्रियों से वसूली करने के आरोप में एक फर्जी दरोगा को धर दबोचा।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में राजकीय रेलवे पुलिस ने आज यात्रियों से वसूली करने के आरोप में एक फर्जी दरोगा को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी कपिल सिंह तड़के दरोगा की वर्दी पहनकर जंक्शन के वेटिंग हाल में घूमने लगा।
इस बीच वह यात्रियों को धमकाने लगा जिससे वे सहम गए। उसने यात्रियों पर दवाब बनाकर वसूली शुरू कर दी। कुछ यात्रियों को उस पर शक हुआ। उन्होंने दरोगा को वहीं बैठा लिया और जीआरपी पिकेट को बताया।
उन्होने बतया कि फर्जी दरोगा पुलिस को देखकर भागने लगा। यात्रियों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कपिल सिंह ने बताया कि वह स्नातक है।
पुलिस की नौकरी करने की इच्छा थी लेकिन उसका चयन नहीं हो सका। इसके बाद उसे शराब की लत लग गई।जिसके लिए वह रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को धमकाकर पैसा वसूलकर अपना शौक पूरा करता।
पूछताछ में उसने बताया कि उसके पास उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की दो वर्दियां हैं।वर्दी को सील कर दिया गया है।उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


