जीआरपी ने स्टेशन से दबोचे तीन लुटेरे
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद सुभाष चन्द्र दुबे के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद रुपेश सिंह के निर्देशन में थाना जीआरपी

गाजियाबाद। श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद सुभाष चन्द्र दुबे के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद रुपेश सिंह के निर्देशन में थाना जीआरपी गाजियाबाद के थानाध्यक्ष सोमवीर सिंह व एसएसआई भूपेन्द्र सिंह व एसआई रवीन्द्र सिंह तथा हमराही कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से 26 अदद एंड्रॉइड मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े गए अभियुक्त भरत गिरी पुत्र ताराचंद गिरी निवासी ग्राम ढोढरा थाना बड़ौत जिला बागपत हाल - मोहल्ला संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद, राहुल पुत्र मदन निवासी ग्राम काई थाना हसनपुर जिला अमरोहा हाल- संजय कालोनी अर्थला थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद, शन्नू पुत्र फैजल हसन निवासी ग्राम नहाल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से पुलिस को एक अदद मोबाइल लेनेवो कंपनी, एक अदद मोबाइल रेडमी एमआई कंपनी, 6 अदद मोबाइल जिनमें 6 ओप्पो कंपनी 2 स्पाइस कंपनी 3 नोकिया कंपनी 4 एक लेनेवो 5 नोकिया कंपनी एक लेडीज बैग जिसमें पुराने इस्तेमाली कपड़े नाखून पोलिस एक शीसा एक कंघा बरामद किए।
उपरोक्त अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो निरन्तर ट्रेनों में चोरी की घटनाएं कर रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से निश्चित रूप से ही चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगा।
तमंचा दिखा महिला से की लूट
बदमाशों के इतने हौसले बुलन्द हो गए है कि शालीमार गार्डन पुलिस चौकी के सामने से रिक्शा सवार महिला से बदमाश तमंचा दिखा लूट की वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार भी हो जाते है। पीड़ित महिला दानिश्ता ईमाम ने बताया कि मैं रिक्शे में बैठकर अपने घर जा रही थीं कि इस बीच शालीमार गार्डन चौकी के पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने रिक्शा रोका और मुझको तमंचा दिखा कर मुझसे मेरे सोने के कंगन उतरवा लिए।
जब रिक्शा चालक ने इसका विरोध किया तो उसको पीट कर लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने साहिबाबाद थाने में तहरीर दे दी। जिस पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। लेकिन सवाल यह पैदा होता है कि बदमाशों में पुलिस का खोफ नहीं रहा जिसके वजह से रोज कोई न कोई लूट का शिकार हो रहा है। वही थाना प्रभारी का कहना है कि लूट की घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।


