पेट्रोल पंप के पास जमीन धंसी
आज सुबह सरिया में लोग उस समय हकाबका रह गये जब नंदीगांव रोड में पेट्रोल पंप के पास अकस्मात जमीन धंसने से पानी से भरी सुरंग बन गयी

रायगढ़। आज सुबह सरिया में लोग उस समय हकाबका रह गये जब नंदीगांव रोड में पेट्रोल पंप के पास अकस्मात जमीन धंसने से पानी से भरी सुरंग बन गयी इस कुदरती घटना को सबसे पहले तरुण शाह ने देखा जिसने पुलिस को सूचित किया पुलिस ने एहतियात के बतौर जमीन धंसने की जगह को पोल से घेर दिया हैं ताकी गांव का कोई भी व्यक्ति गड्डे के पास न जा सके और कोई अकस्मात दुर्धटना का शिकार न हो पुलिस के मुताबिक यह गड्डा दस फुट बाई दस फुट का हैं जो लगभग 12 फुट गहरा उपर से दिख रहा हैं जो पानी से भरा हुआ हैं अनुमान है की पानी के नीचे सुरंग हो सकती हैं काले गहरे पानी के कारण गड्डे की गहरायी का अंदाज नहीं मिल पा रहा सरिया थाना प्रभारी ने बताया की जमीन धंसने की सूचना जिला अधिकारियों व तहसीलदार को दे दी गयी हैं संभवत: प्रशासन व्दारा इस संबध में कल कार्यवाही की जा सकती हैं जमीन धंसने से आसपास के क्षैत्र में भी जमीन के पोली होने की संभावना से लोग भयभीत हैं जो जमीन की पुरी तरह जांच के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो सकेगी ।


