Top
Begin typing your search above and press return to search.

गरियाबंद : रोजगार मेले में 83 का चयन 

लाईवलीहुड कॉलेज में जिला प्रशासन, कौशल विकास प्राधिकरण, जिला रोजगार विभाग एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन

गरियाबंद : रोजगार मेले में 83 का चयन 
X

गरियाबंद। लाईवलीहुड कॉलेज में जिला प्रशासन, कौशल विकास प्राधिकरण, जिला रोजगार विभाग एवं श्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से प्राप्त 580 रिक्तियों के विरूद्ध 393 आवेदक साक्षात्कार में शामिल हुए, जिसमें से कुल 83 तकनीकी व गैरतकनीकी श्रेणी के पदों पर मेला स्थल पर ही निजी प्रतिष्ठानों द्वारा अंतिम चयन किया गया। शेष पदों पर 15 दिवस के भीतर कौशल परीक्षा, साक्षात्कार उपरांत अंतिम चयन की कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक व डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता सोम, लाईवलीहुड कॉलेज की सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सृष्टि शर्मा, जिला रोजगार अधिकारी के.एन. साहू, श्रम पदाधिकारी देवेन्द्र नाथ पात्र उपस्थित थे।

इस दौरान लाईवलीहुड कॉलेज में जिला स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर श्याम धावड़े भी शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों के कौशल प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्रमाण पत्र वितरित किया।

जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में 15 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुये, जिसमें मेशन कोर्स में प्रथम स्थान संगीता निषाद संदर्भ टेऊनिंग सेंटर बोरसी तथा इलेक्ट्रिकल डोमेस्टिक कोर्स में प्रथम स्थान अशोक झारे आकार फाउण्डेशन गरियाबंद को प्राप्त हुआ।
महा रैली में शामिल होंगे पत्रकार

गरियाबंद, 20 जुलाई। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की आवश्यक बैठक शुक्रवार को स्थानीय वन विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से 23 जुलाई को महासमुन्द जिले में आयोजित पत्रकार रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी ने बताया कि पत्रकार को समाज का चैथा स्तम्भ तो कहा जाता है लेकिन शासन और प्रशासन स्तर पर उन्हें किसी भी प्रकार के सहयोग नही मिल पाता।

इन सब मांगो को और पत्रकारो को सुरक्षा देने के उद्देश्य से महासमुंद में महारैली का आयोजन किया गया। जिसमें गरियाबंद जिले के भी पत्रकार शामिल होंगे। बैठक में मुख्य रूप से फारूख मेमन, गोविंद तिवारी, जाकिर रिजवी, थानेश्वर साहू, लोकेश्वर सिन्हा, राधेश्याम सोनवानी, विकास वैष्णव, पुरेन्द्र साहू, मेषनन्दन पांडे, इमरान मेंमन आदि उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it