लाइट बंद करने से फेल नहीं होंगे ग्रिड : श्रीकांत
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे लाइट बंद कर दीये आदि जलाने पर ग्रिड फेल होने की बातों को अफवाह करार दिया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रविवार रात नौ बजे लाइट बंद कर दीये आदि जलाने पर ग्रिड फेल होने की बातों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि सोशल मीडिया पर इसको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
श्रीकांत शर्मा ने कहा, "नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर यह सुनिश्चित कर रहा है किसी भी राज्य की ग्रिड पर कोई प्रभाव न पड़े। हमारे उत्तर प्रदेश के इंजीनियर भी इस कार्य में लगे हुए हैं। कहीं से भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रम में लोग न आएं।
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए बल्ब, ट्यूबलाइट बंद कर घरों के सामने दीपक, मोमबत्ती या फिर टार्च जलाएं। लॉकडाउन के कारण गरीब काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं। गरीबों के मन में जो निराशा है, उसे दूर करने के लिए लोग प्रकाश फैलाकर एकजुटता का परिचय दें। अंधकार को प्रकाश से मिटाकर कोरोना को सभी परास्त करें।


